मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
हापुड़।धौलाना के पास स्थित गांव निधावली मे शिव मंदिर में शिव परिवार, राधा कृष्ण भगवान, जगत जननी जगदंबा दुर्गा मैया, श्री राम दरबार व श्री हनुमान जी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, शर्कराधिवास व वस्त्राधिवास द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। आयोजकों के अनुसार बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गईं,जो गांव के प्रमुख सड़कों और बाजार होते हुए निकली।शिव परिवार की मूर्ति स्थापना आचार्य पंडित कुलदीप जी व पंच ब्राह्मणो के विधिवत मंत्रोच्चार के साथ करवाई गई। जिसमें गांव धौलाना, सोलाना मिल्क, निधावली,व अन्य पड़ोसी के लोगों और महिलाओं का बड़ी संख्या में योगदान रहा। इसमें सैकड़ों धर्म प्रेमी नाचते गाते और शिव परिवार के जोर जोर से जयकारे लगाते हुए निकले। इस दौरान महिलाएं भी भजनों पर नाचते गाते कलश यात्रा में शामिल हुई। इस दौरान पूर्णाहुति, कलश स्थापना व भंडारे के आयोजन हुए। प्राण -प्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य यजमान मनीष भैया, हरीश शर्मा, अवनीश शर्मा, दीपक शर्मा, राजेश शर्मा, सुदेश शर्मा, सतेन्द्र शर्मा व अन्य भक्त,पंचायत समिति सदस्य सहित गणमान्य लोग शामिल हुए प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों श्रद्घालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। शाम 4 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा देर रात तक चला।
0 टिप्पणियाँ