-->

जनता का संघर्ष रंग लाया गिरफ्तार नेता हुए रिहा, जीरो पॉइंट पर महापंचायत में जुटी भारी भीड़।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा, अधिग्रहित जमीन के बदले किसानों को 10% जमीन वापस करने, 64% अतिरिक्त मुआवजा राशि का भुगतान, भूमि अधिग्रहण 2013 कानून का लाभ, भूमिहीन किसानों को आवासीय भूखंड, बेरोजगारों को रोजगार, स्कूलों और अस्पतालों में किसानों के परिवारों को प्राथमिकता आदि की लंबित मांगों/ समस्याओं को लेकर चल रहे आंदोलन को दबाने के उद्देश्य कल दलित प्रेरणा स्थल से सैकड़ो किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिसके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज जीरो पॉइंट ग्रेटर नोएडा पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। 
किसान महापंचायत का समर्थन करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ के नेतृत्व में सैकड़ो सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसी तरह जनवादी महिला समिति की जिला प्रभारी आशा यादव, जिलाध्यक्ष रेखा चौहान, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी के नेतृत्व में सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओं ने महापंचायत में हिस्सा लिया तथा विभिन्न किसान संगठनों के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में आसपास के जिलों के किसान व महिलाएं भारी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे। महापंचायत को संबोधित करने आ रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत को ट्रिपल जेवर एक्सप्रेस वे पर हिरासत में लिया गया। जनता के आक्रोश को भांपकर कर जिला प्रशासन ने गिरफ्तार किसानों को रिहा करना पड़ा। रिहा होकर महापंचायत में पहुंचे किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, सुखबीर खलीफा, सुनील फौजी, व अन्य नेताओं ने महापंचायत को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि धरना पुनः दलित प्रेरणा स्थल से ही शुरू होगा और किसानों को उनका हक दिलाए बिना हम घर वापस नहीं होंगे। महापंचायत को किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कामरेड हनान मौला, राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन वित सचिव कृष्णा प्रसाद, भारतीय किसान यूनियन के नेता गौरव टिकैत सहित किसान संगठनों के विभिन्न नेताओं ने संबोधित किया। महापंचायत में हिस्सा ले रहे मजदूर संगठन सीटू के नेता कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन किसान आंदोलन के साथ है और आगे भी रहेगा। किसानों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसानों के आंदोलन में मजदूर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ