नोएडा।सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था की जिला गौतम बुद्धनगर इकाई के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा स्क्रीनिंग मेगा शिविर,यथार्थ अस्पताल द्वारा, स्टेलर ग्रीन सोसाइटी, सेक्टर 45, नोएडा में आयोजित किया गया । इसमें सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीं डीडी तिवारी जी एवं उनकी टीम पूर्णतया सहयोग रहा।इस शिविर में कैंसर विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिलाओ और बच्चों से संबंधित विशेषज्ञ आदि द्वारा स्वास्थ्य सलाह के साथ, ईसीजी, डेंसिटी,शुगर, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड टैस्ट, पल्स आदि का चेक अप किया गया । स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा स्वच्छ और तंदुरुस्त स्वास्थ्य संबंधित भी बिंदुओं पर भी बताया गया ।इस शिविर में सोसाइटी के निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाया ।
संस्था की जिला अध्यक्ष, रेनू बाला शर्मा एवं टीम, स्टेलर ग्रीन सोसायटी टीम उनके निवासियों का, यथार्थ अस्पताल एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं समस्त उपस्थित स्टाफ का दिल से आभार प्रकट करती है, इस कार्यक्रम की सफलता के श्रेय आप सबका है ।
0 टिप्पणियाँ