ग्रेटर नोएडा।मंजू नागर समृद्धि नागर फाउंडेशन अध्यक्ष द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर सभी बच्चों की कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताएं व सभी को उपहार में किया गया स्टेशनरी का वितरण समृद्धि नागर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू नागर द्वारा सेक्टर ओमिक्रोन 3 ग्रेटर नोएडा, में सभी बच्चों की अलग-अलग वर्ग की दौड़ 50 मीटर 100 मी दौड़, फ्रॉग रेस, वन लेग रेस, प्रेरणादायक कविताएं व कहानियों की प्रतियोगिता बच्चों के बीच में कराई गई!विजेता सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को स्टेशनरी कॉपी,पेन, पेंसिल, कलर, रबड़, चार्ट, एग्जाम पैड , पेपर शीट आदि का वितरण किया गया!नव वर्ष के तोहफे प्रकार सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के व माता-पिता के चेहरे खुला बैठे हुए !सभी ने दिल से खूब दिल से खूब खुशियां मनाईं!! इस मौके पर सेक्टर से गीता भाटी, पिंकी, रोशनी, मनोरमा, कृष्णा देवी, पूनम ,राजू, रिंकी आदि उपस्थित रहे!मैं मंजू नागर गीता भाटी जी का बहुत-बहुत हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि इस तरह के राष्ट्र हित के नेक कार्य करने में हमेशा से उन्होंने पूरा सहयोग किया है! मैं हाथ जोड़कर ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि जीवन में मुझे हमेशा इस तरह के नेक कार्य करने में ईश्वर सफलता दें और मैं देश के हित के लिए अपने समाज में हमेशा ऐसे ही कार्य करती रहूं!
0 टिप्पणियाँ