-->

मेपल्स एकेडमी में विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन।


डी पी बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर 
बुढ़ाना ।कांधला रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए शोभित इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रतिष्ठित संकाय द्वारा एक कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया ।सत्र में विज्ञान प्रबंधन कानून और मनोविज्ञान की विभिन्न धाराओं में उपलब्ध विभिन्न कैरियर अवसरों का मार्ग प्रशस्त किया गया। परामर्श सत्र के दौरान प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी डॉक्टर मनोज कुमार डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोमेडिकल साइंसेज इंजीनियर अजय वर्मा डिपार्टमेंट ऑफ़ आउटरीच सेल के द्वारा किए गए मार्गदर्शन और भविष्य में कोर्सों को चुनने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों से विद्यार्थियों को इस सत्र से बहुत लाभ मिलेगा विद्यालय के प्रबंधक  राजीव गर्ग  ने शोभित यूनिवर्सिटी से आए हुए सभी संकाय सदस्यों को विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया । वही विद्यालय में स्कूल प्रबंधक श्री राजीव गर्ग   द्वारा रुद्राक्ष के पौधे का वृक्षारोपण भी किया गया।स्कूल प्रधानाचार्या डॉ० गरिमा वर्मा  ने कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है लेकिन सफलता उन्हीं के हिस्से में आती है जो अवसर को प्राप्त करने और चुनौतियों को का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं इस सत्र का मकसद आपको आपकी प्रतिभा के अनुसार ही अपने विभाग का चुनाव करना है। स्कूल उप्राचार्य श्री क्षितिज श्रीवास्तव जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से ही सफलता पाई जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ