दादरी, दुजाना: दुजाना निवासी मनीष नागर, पुत्र स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह, ने सचिवालय सुरक्षा बल में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर आज रोमी मुकद्दम के आवास पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मनीष ने ऑल इंडिया 151वीं रैंक हासिल की है और साथ ही यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा भी पास की है।
समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मनीष को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और लगन को सराहा। हुकुम सिंह आर्य, मौजीराम नागर, बिरम सिंह, सूबेदार वीर सिंह, एडवोकेट ओमवीर आर्य, देवेंद्र आर्य, भूपेंद्र नागर, सनी नागर, नितिन नागर, और दीपक नागर सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मनीष नागर ने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया है। ऑल इंडिया 151वीं रैंक प्राप्त कर उन्होंने साबित किया है कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। मनीष ने अपने परिवार और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
सम्मान समारोह में वक्ताओं ने मनीष की सफलता को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने युवाओं से मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया।
इस समारोह में प्रवीण नागर, अन्नू नागर, सत्या आर्य, अक्की नागर, और अमित नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मनीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने उनकी सफलता का जश्न मनाया।
0 टिप्पणियाँ