-->

मेटल एकैडमी में हिंदुस्तान स्काउट्स के सहयोग से स्काउट एंड गाइड कैंप आयोजित किया गया ।



डी पी बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर 

मुजफ्फरनगर।मेपैलेस अकादमी में स्काउट एंड गाइड्स कैंप आयोजित किया गया यह कैंप 2 .12 . 24 से  3 .12 . 2024 तक स्कूल के बाहरी  स्थान बास्केट बाल कोर्ट  में आयोजित किया गया । इसमें कक्षा 6 से 8 तक के  छात्रों ने शैक्षिक गतिविधि पेश की हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एवं राज्य सचिव उत्तर प्रदेश डॉ मनोज शिंदे ने अपने कुशल प्रशिक्षक को की टीम के साथ स्कूल परिसर में उपस्थित होना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात रही । शिविर में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य श्रीमती डॉक्टर गरिमा वर्मा उप प्रधानाचार्य श्री क्षितिज श्रीवास्तव और अन्य अनुभाग प्रमुखों को लेकर सम्मानित करने की औपचारिकता परंपरा शामिल रही ।इस दो दिवसीय शिविर के दौरान छात्रों को शिविर के नेताओं से परिचित कराया गया ।दो टीम बनाकर उनके लीडर को सौपा गया इस शिविर में कमांडो कॉल बर्मा ब्रिज क्रॉसिंग सेंसिंग ,ऑब्जेक्ट्स ओरियंटिंग  ,स्काउट चिल्लाना की अलग-अलग तरह के संकेत सलामी देने का तरीका सिखाया गया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों को इतना उत्साहित देखते हुए कहा कि प्रतिवर्ष स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन विद्यालय में करते रहे । इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा  सिटी कोड बैसाखी बांधना शैक्षिक सत्रों की एक श्रृंखला का भी आयोजन किया । समापन समारोह में स्कूल प्रबंधक श्री राजीव गर्ग जी स्कूल प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य की गरिमा की उपस्थिति में कार्यक्रम को गौरवान्तित  किया उन्होंने विद्यालय के सभागार में विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कुल मिलाकर छात्रों के लिए स्काउट और गाइड्स शिविर एक बड़ी सफलता थी और इसमें बच्चों की टीमवर्क नेतृत्व आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने में मदद की आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करते हुए मौज मस्ती और शैक्षिक गतिविधियों के बीच संतुलन बनाने का एक उत्कृष्ट काम किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ