-->

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रति हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

नोएडा।बांग्लादेश में तख्तापलट की घटना के बाद से कट्टरपन्थी विचारधारा रखने वालों के द्वारा हिन्दुओ तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार अमानवीय अत्याचार, हत्या, बलात्कार और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मन्दिरों पर हमला, पुजारियों की गिरफ्तारी, हत्या और धार्मिक आधार पर अत्याचार के बाद भी बांग्लादेश की सरकार और एजेंसियां कट्टरपन्थियों पर लगाम लगाने में असमर्थ हैं और मूक दर्शक बनी हुयी हैं।
धार्मिक आधार पर अनेक सरकारी अधिकारियों, प्राध्यापकों आदि पर इस्तीफा देने को भी मजबूर किया जा रहा है। विवशतावश बांग्लादेशी हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों द्वारा लोकतांत्रिक रूप से अपनी आवाज उठाने का प्रयास किया गया जिसके बलात दमन का नया दौर उभरता दिख रहा है।ऐसे ही शान्तिपूर्ण प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे सन्त चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी घोर अन्यायपूर्ण है। बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे इस अत्याचार और दमन के विरोध में श्री सनातन धर्म रक्षा समिति गौतमबुद्ध नगर के तत्वाधान में सर्व समाज द्वारा सन्त चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और हिन्दू हितों की रक्षा करने हेतु भारत सरकार द्वारा हस्तक्षेप करने की माँग करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ