-->

सपाइयों ने याद किये डॉ.अम्बेडकर


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा:- शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर  के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।  इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामसरन नागर एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वह गरीब, पिछड़े, दलितों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा समानता और समता के लिए कार्य किया और दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया उनका कहना था किसी भी समाज देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। भारत में विश्व की सबसे मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करने का श्रेय बाबा साहब को ही जाता है। इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव सुधीर तोमर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षिक, धार्मिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज देश के मौजूदा हालात में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारों की आवश्यकता है। इस मौके पर समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के जिलाध्यक्ष हुकुम सिंह भारती ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधान में गरीब, वंचित, शोषित, दलितों और पिछड़ों को मुख्य धारा में जोड़ने की व्यवस्था की। हम सभी को उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूनुस प्रधान,  जुगती सिंह, कपिल ननका, विनोद लोहिया, लाल सिंह गौतम, अनूप तिवारी, राहुल आर्यन, गजेन्द्र यादव, हरवीर प्रधान, मुरारी लाल, महेश जाटव, पवन जोगी, अनीस अहमद, प्रवीण भाटी, असगर सैफी, राशिद सिद्दकी, मुरारी लाल गौतम, मांगेराम, राजेश गौंड, सलीम खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ