-->

जेल में मुलाकात करने जाते किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया



दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 


 ग्रेटर नोएडा। के अंतर्गत दनकौर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष इरफान प्रधान और अन्य किसान नेताओं को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया था। हालांकि शाम होने पर सभी को रिहा कर दिया गया। किसान नेताओं का कहना है कि वह जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने जा रहे थे । जिला अध्यक्ष युवा अनुज नागर ने बताया कि उनके संगठन के कुछ लोग जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जेल में बंद किसानों से मिलने जा रहे थे जिन्हें रास्ते मे ही पुलिस ने रोक लिया। आरोप है कि पुलिस द्वारा उन्हें फार्मूला वन चौकी परिसर में शाम तक हिरासत में रखा गया। सूचना के बाद संगठन के काफी लोग दनकौर कोतवाली पहुंचे जहां सभी ने अपनी गिरफ्तारी देने का एलान किया। उनका कहना है कि इस दौरान पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई जिसकी जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को दी गई। पार्टी नेतृव के आह्वान पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा सभी को रिहा कर दिया गया। उनका कहना है कि यदि किसानों के साथ अत्याचार होगा तो उनका संगठन जेल भरो आंदोलन करेगा। इस दौरान मोनू कसाना, नूर मोहम्मद, नोसाद मिस्त्री, मनोज नागर, इस्राइल प्रधान और निसार सोलंकी समेत अन्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ