ग्रेटर नोएडा।बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक और इस्कॉन अनुयायी पर हो रहे हमले के विरोध में ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के जैन स्टेडी सेंटर की तरफ से और कुलसचिव डॉ विवेक कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय से लेकर एक्सपो मार्ट गोल चक्कर तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला । इस दौरान विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र और स्टाफ पीड़ित हिन्दू परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सभी के हाथों में कैंडल और पोस्टरों के माध्यम से बांग्लादेश प्रशासन की नीतियों के विरोध में आवाज उठाई।विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शारदा विश्वविद्यालय के जैन स्टडी विभाग के इस कार्यक्रम में बांग्लादेश सहित कुछ विदेशी छात्र भी शामिल हुए। उन्होंने कहा मैं भी जैन समुदाय से हूं लेकिन अल्पसंख्यक होने के बावजूद भारत में हमें कोई परेशानी नही हुई। बांग्लादेश से सभी लोगों से अपील कि जिस तरह भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं तथा आपस में मिल जुल कर रहते हैं वैसे ही बांग्लादेश सरकार को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां आपसी सौहार्द बना रहे। यदि हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं, तो भारत सरकार को तुरंत उन्हें भारत लाने की व्यवस्था करनी चाहिए उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश के साथ व्यापार समझौतों की समीक्षा करे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए। बांग्लादेश में हमारी एकमात्र चिंता अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और इस्कॉन भक्तों की सुरक्षा है। अंत में हम चाहते हैं कि भारत सरकार शांति लाने के लिए सभी प्रयास करें और यही प्रार्थना हम बांग्लादेश सरकार से भी करते हैं कि अल्पसंख्यकों पर हमले रोके जाएं और कट्टरपंथियों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस दौरान विश्वविद्यालय के डॉ आरसी सिंह, डॉ अन्विति गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मोहित साहिनी, डॉ एम सिद्धार्थ , डॉ श्रीराजा ,डॉ राजीव गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के डीन और एचओडी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ