ग्रेटर नोएडा।नैतिक, व्यवहारिक, अध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करना तथा अविरल रूप से दृढ़ता के साथ कार्यरत जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा नित नए-नए आयामों को स्पर्श कर रहा है। छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ- साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नींव रख रहा है। इसके लिए संस्था लगातार अनुकूल वातावरण व संरक्षण प्रदान कर रही है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कक्षा तीन से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा पंचतत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, हवा, आकाश को प्रदर्शित करने हेतु दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रेणू सहगल ने मुख्यातिथि 'डॉ० अम्बरीश सक्सेना' वर्तमान में दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय एसएयू के कला एवं डिजाइन संकाय में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्मलित एवं पुष्पा जली अर्पित करके किया। कक्षा तीन के द्वारा पृथ्वी की प्रस्तुति ने गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया तथा कक्षा आठवीं के छात्रों ने पानी पर नाट्य को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा चार के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत आग तत्व तथा पाँचवी के छात्रों ने हवा पर नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा छठीं के छात्रों ने अंतरिक्ष एवं सातवीं के छात्रों ने विनाशलीला का प्रदर्शन कर प्रांगण में समा बांध दिया। अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को मंच पर देखकर गौरवांवित हो गए। अंत में मुख्यातिथि महोदय ने विद्यालय कार्यक्रम की प्रशंसा की व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट कर भव्य समापन की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ