-->

ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ  इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में   फ्रेशर पार्टी नवांकुर का सफल आयोजन हुआ नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय परिसर में  तीन दिवसीय  फ्रेशर पार्टी, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम का   सफल आयोजन किया गया जहां पर नवीन विद्यार्थियों का सीनियर  विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया l कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर चेयरमैन डॉक्टर विनोद सिंह,  प्राचार्या डॉक्टर लोकेश शर्मा,  उप प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह , शिक्षा एवं कला संकाय की विभाग  की अध्यक्षा डॉ राजेश्वरी सिसोदिया सचिव डॉ निखिलेश चंद्र शर्मा जी  ,सहित कला , मैनेजमेंट , कंप्यूटर साइंस विभागों के कोऑर्डिनेटर डॉ रवि शंकर यादव, कविता शर्मा,दिव्या सिंह, कंचन सिंह एवं उप कोऑर्डिनेटर  सुभाष राय,  आरती शुक्ला, ज्योत्षना सिंह ,समता सुमन, सभी कमेटियों के कोऑर्डिनेटर एवं समस्त स्टाफ के सदस्य  उपस्थित रहे, विद्यार्थियों को स्टूडेंट की स्वागत कमेटी ने  संस्थान की परंपरा  एवं संस्कृति के विषय में विस्तार से बताया तथा सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों का गर्म जोशी से स्वागत किया, सभी विभागों कला संकाय , मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने इन तीन दिनों के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,  जिसमें विशेष रूप से नृत्य , गायन , नाटक , मिमिक्री तथा कैटवॉक आदी प्रस्तुति ने  सांमा बाध दिया,  चेयर मैन डॉक्टर विनोद सिंहजी ने विद्यार्थियों को समृद्ध होते भारत में अपने योगदान देने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि आने वाले विद्यार्थी विश्व गुरु बनते भारत के साक्षी होंगे, तथा मां सरस्वती के साथ ही साथ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा अपने कौशलों को विकसित करके प्राप्त की जा सकती है , वहीं प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा जी ने विद्यार्थियों को आवाहन करते हुए कहा कि हमारी सफलता ना तो किसी पद में निहित होती है ना ही अर्जित  धन की संख्या बल में वह तो हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में निहित है , व्यक्ति का व्यक्तित्व ही सभी पदों पर भारी पड़ता है और उनका योगदान ही आगे चलकर समाज में गौरव पता है  उन्होंने एक कविता के माध्यम से नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जीवन में सफलताएं प्राप्त करें उन्होंने कविता के माध्यम से कहा  " उठो की विश्व के लिए बनो प्रकाश की किरण लूटा  सके,  तुम्हें धरा जो स्वर्ग  सा  महान धन  " . उपस्थित शिक्षण मंडल ने विद्यार्थियों के कार्यक्रम में दी गई उत्कृष्ट प्रस्तुतियां तथा प्रश्न उत्तर चरण से प्राप्त विश्लेषण के आधार पर मिस्टर एवं मिस  फ्रेशर  विद्यार्थियों को घोषित किया जिन में  कला संकाय में बी. ए प्रथम सेमेस्टर के सौरभ, प्रिया दास, प्रबंधन विभाग से बी. बी .ए ,के आदित्य  विधुरी, अशी कुमारी, कंप्यूटर साइंस विभाग से बी. सी .ए प्रथम सत्र के अशिफ, खुशी चौहान के सिर मिस्टर एवं मिस फ्रेशर  का ताज सजा , कार्यक्रम के कुशल समापन पर अध्यक्ष डॉ विनोद सिंह,एवं प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा जी ने समस्त विद्यार्थियों सहित संस्कृति विभाग तथा सभी स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा किस तरीके के आयोजन संस्थान में होते रहने चाहिए , मीडिया का आभार मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन .सी .शर्मा जी ने तथा आयोजन मंडल की तरफ से संस्कृति विभाग से समृद्धि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ