-->

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल वी. जी. आई. कैंपस दादरी में वार्षिक दिवस समारोह संपन्न हुआ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल वी. जी. आई. कैंपस दादरी की प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना वर्मा जी के शानदार मार्गदर्शन में पांचवा वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन अध्यक्ष  सुनील जिंदल  व विश्वेश्वरया कॉलेज की मुख्य परिचालन अधिकारी  पूर्णिमा  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ दीप प्रज्वलित किया गया धरोहर थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक स्वागत गीत, भारतीय लोक नृत्यों जिनमे अधिकांश प्रदेशों गोवा हरियाणा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के लोकनृत्यों के साथ शिव तांडव शामिल था. साथ ही ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम जिसमें छात्र स्कूल की उभरती संगीत प्रतिभाओं की मधुर संगीत धुन के साथ ताल में ताल मिलाते हुए संगीत वाद्ययंत्र बजा रहे थे। अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकल कर समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या  रत्ना वर्मा ने कहा कि यह उत्सव का क्षण है जहाँ प्रत्येक बच्चे को मंच पर भाग लेने का अवसर मिलता है। यह एक खुशी का अवसर है. जिसका हम सभी इंतजार करते हैं। शिक्षकों के लिए यह बच्चों में उनके द्वारा पोषित प्रतिभा को दिखाने का एक शानदार अवसर है और माता-पिता के लिए उन्हें मंच पर देखना बहुत गर्व की बात है। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस प्रोग्राम के माध्यम से एक विचारशील संदेश दिया कि हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखना कितना महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम की खासियत थी "भारतीय शास्त्रीय व लोक नृत्य मिश्रण। इस अवसर पर चेयरमैन महोदय श्रीमान सुनील जिंदल  ने कहा कि- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एक प्रतिष्ठित विद्यालय है और इसे सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय इसके शिक्षकों के अधक और समर्पित प्रयासों को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय शिक्षा के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट है और उन्होंने विद्यालय को अपनी पहचान बनाने के लिए बधाई दी।अंत में प्रधानाचार्या जी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद रंग-बिरंगी पोषक पहने अभिन्दन में हाथ हिलाते बच्चों ने प्रोग्राम का आकर्षक और भव्य समापन समारोह किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ