नोएडा ।महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सैक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्पति के नाम ज्ञापन दिया इस अवसर पर मुकेश यादव ने बताया कि 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान युवक काँग्रेस नेता प्रभात पांडेय की पुलिस उत्पीड़न से मौत हुई उसकी निष्पक्ष जाँच कराई जाए एवं जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना ने कहा है कि भाजपा के राज में तानाशाही बढ़ती जा रही है, लोकतंत्र में आमजनमानस को अपनी आवाज उठाने का अधिकार भाजपा छीन रही है,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाक़त चोधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है जनता की सुनने वाला कोई नही है। इस सरकार में जनता की सुद लेने वाला कोई नही है। महानगर कांग्रेस के महासचिव रामकुमार शर्मा ने कहा है इस सरकार में बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है, किसान मजदूर युवा को कोई रोजगार नही मिल रहा है। प्रदर्शन में उपस्थित पदाधिकारियों महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर,उपाध्यक्ष ललित अवाना,वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना,पूर्व अध्यक्ष शहाबुदीन, अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय सचिव लियाक़त चौधरी,वरिष्ठ नेता सतेन्द्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, यतेद्र शर्मा, संजय तनेजा,जिलाध्यक्ष युथ काँग्रेस जावेद खान, विक्रम चौधरी, आर के प्रथम,अरुण प्रधान,रोहित सिंह,विकास सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ