नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस नोएडा में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उत्सव की उमंग को साझा किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सांता ने सभी से कार पूलिंग, सड़क सुरक्षा, री-साइकिल, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलायी।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. विकास धवन ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और दूसरों की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ-साथ रचनात्मक विकास से जुड़ा होना चाहिए। हम सभी को सांता के जीवन से प्रेरणा लेते हुए खुशहाल समाज के निर्माण में सहयोग करने की जरूरत है।कार्यक्रम के दौरान आईएमएस कल्चरल क्लब की हेड मीतू चौधरी ने बताया कि आज छात्रों ने रोमियो एंड जूलियट पर आधारित फॉरबिडन लव एवं ब्लूम्ड इन पैराडाइज शो की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। वहीं विद्यार्थियों ने डांस एवं कैरोल गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित क्रिसमस की शुरुआत केक काटकर कर किया गया।
0 टिप्पणियाँ