-->

छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर मोनाड विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र एवं छात्राओं ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ AIU, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अन्वेषण-2024 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से दिनांक 26-27 नवंबर 2024 को गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा मेजबानी की गई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर भारत के लगभग 80 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी LPU, शारदा यूनिवर्सिटी और अन्य प्रमुख संस्थान शामिल रहे। प्रतियोगिता में मोनाड विश्वविद्यालय के छात्रों की परियोजना का प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और नवाचार की उत्कृष्ट भावना को दर्शाता है। छात्रों के इस प्रोजेक्ट को आंशिक रूप से मोनाड विश्वविद्यालय द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ० विशाल वशिष्ठ ने किया तथा उनके कुशल नेतृत्व ने छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचने में सहायता प्रदान की। विश्वविद्यालय के मोहम्मद साहिल बी.टेक तृतीय वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग, विशाल कुमार बी.टेक तृतीय वर्ष कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, और यशिका वाही बी.टेक प्रथम वर्ष कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ने अन्वेषण-2024 में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के संकायाध्यक्ष विकास त्यागी ने छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि विश्वविद्यालय के छात्र किसी भी चुनौती का सामना करने और अपने रचनात्मक विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए तत्पर हैं। यह उपलब्धि न केवल छात्रों के समर्पण और मेहनत को दर्शाती है, बल्कि संस्थान की गुणवत्ता और शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण को भी प्रमाणित करती है।इस मौके पर इंजीनियरिंग संकाय के डॉ० अमित सिंघल, अंकुर सिंह, पुष्पदेव, शैली, नेहा रानी, अमित कुमार, चेतन्य गुप्ता, दीपक कुमार, विवेक त्यागी, मोहम्मद आमिर एवं राघवेन्द्र सिंह आदि शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनायें दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ