नोएडा, किसानों की कई लंबित मांगों/ समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों को आज दलित प्रेरणा स्थल से प्रशासन ने संवैधानिक नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसकी सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर कमेटी कड़ी निंदा करती है और किसानों के आंदोलन के समर्थन व एकजुटता में 5 दिसंबर 2024 को दोपहर 3:00 बजे जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 4 दिसंबर 2024 को दलित प्रेरणा स्थल से दिल्ली कूच आंदोलन में सीटू कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि दमन के आधार पर किसानों के हक अधिकारों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। मजदूर किसान एकजुट होकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
0 टिप्पणियाँ