-->

सलाम नमस्ते में न्यूट्री इंडिया सम्मान का आयोजन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।  आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में न्यूट्री इंडिया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और पोषण के महत्व पर चर्चा की गयी। वहीं आज के कार्यक्रम में बिसाहड़ा गांव के प्रधान नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर प्राइमरी स्कूल ततारपुर की शिक्षिका सरिता कौशिक   एवं बिसाहड़ा गांव की जल सखी विजय कुमारी ने अपने विचार प्रकट किए।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि पोषण को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी दादरी एवं पुष्टाहार विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा समर्थित कार्यक्रम न्यूट्री इंडिया कैंपेन को पूरे वर्ष चलाया गया। जिसमें समाज में पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को आज सम्मानित किया गया। वहीं आज के कार्यक्रम में पोषण विशेषज्ञ, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत साल भर न्यूट्री जल, चैंपियन बेटी, स्वस्थ भारत शिक्षित भारत, बाल पोषण सप्ताह, पोषण उत्सव, न्यूट्री चैंपियन, घर-घर पोषण, सेहतमंद मीना, पोषण टॉकीज एवं पोषण माह जैसे अभियान चलाए गए।वही आज के अतिथि नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली के प्रति जागरूकता  होना चाहिए। न्यूट्री इंडिया सम्मान के माध्यम से हम उन सभी उत्साहित है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव हो। आज के कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने गांवों में स्वास्थ्य के प्रति किए गए सकारात्मक प्रयासों की चर्चा की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ