गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी का निर्वाचन आज 15 दिसंबर 2024 को 'केसीएस बालिका इंटर कॉलेज, सूरजपुर' में संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया का संचालन श्री सतवीर सिंह, निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मंत्री बागपत, की देखरेख में किया गया।
निर्वाचन से पूर्व संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष परमानंद शर्मा ने अपने पद से हटने की घोषणा कर नई कार्यकारिणी को अवसर प्रदान किया। जिलाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, संत विनोबा इंटर कॉलेज, वैदपुरा निर्वाचित हुए।
जिला मंत्री पद पर शिव कुमार, सहायक अध्यापक, पब्लिक इंटर कॉलेज, रघुपुरा को पुनः निर्वाचित किया गया, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार, सहायक अध्यापक, श्री राम मॉडल इंटर कॉलेज, थोरा चुने गए।
चुनाव अधिकारी सतवीर सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए जनपदीय कार्यकारिणी के गठन का दायित्व सौंपा। बैठक में प्रांतीय संरक्षक एवं मार्गदर्शक मंडल के सदस्य महेश चंद्र शर्मा, सतबीर सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा और परमानंद शर्मा सहित कई प्रमुख शिक्षाविद उपस्थित रहे।
शिक्षकों का बड़ा आंदोलन 18 दिसंबर को:
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष श्री परमानंद शर्मा ने 18 दिसंबर 2024 को आंदोलन के चौथे चरण में लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय में धरना देने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों से अपनी मांगों के समर्थन में भारी संख्या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की। बैठक में रोजा जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुष्पदेव भारद्वाज, गांधी इंटर कॉलेज दुजाना के प्रधानाचार्य सुनील नागर, शोभा राम इंटर कॉलेज दादरी के प्रधानाचार्य बृजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देने का सिलसिला जारी है। यह चुनाव शिक्षा क्षेत्र के विकास और शिक्षक संघ की मांगों को मजबूती देने में मील का पत्थर साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ