-->

भूजल विभाग मौन,नोएडा में बिल्डर दबाकर कर रहे हैं भूजल दोहन।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा: नोएडा के सेक्टर 151-153 में कई बिल्डरों का निर्माण कार्य चल रहा हैं जोकि पिछले कई महीने से लगातार भूजल दोहन कर रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी भूजल विभाग के अधिकारी मौन है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा को लिखित पत्र लेकर भूजल विभाग के लापरवाह रवैया एवं बिल्डिंगों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 151 व 153 में कई बिल्डर रात दिन भूजल दोहन कर रहे हैं। जिसकी शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने कई बार की है लेकिन भूजल अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर अपने कार्य की भूजल विभाग इतिश्री कर लेता है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 153 में एक बिल्डर के द्वारा पिछले लगभग 1 वर्ष से अधिक समय से भूजल दोहन कर रहा है। जमीन के स्वच्छ जल को निकाल कर नालों में बर्बाद किया जा रहा है।  अगर यह बिल्डर इसी तरह मनमानी करते रहे तो भविष्य में हमारे बच्चों को पानी नसीब नहीं होगा। बार-बार शिकायत करने के बाद भी भूजल विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। इससे यह प्रतीत होता है कि बिल्डर और भूजल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कोई सांठ-गांठ जरूर है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा की इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और बिल्डर पर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया  जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं स्थानीय लोग इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम बनाकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ