दादरी:- दिनांक 25 दिसंबर को राधेय फार्म हाउस बिसाढहा रोड दादरी नगर गौतमबुद्ध नगर में गुरुदेव गुरु गोविंद सिंह बलिदानी साहिबजादे के धर्म रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने के उनके शौर्य और त्याग और धर्म निष्ठा के लिए बाल पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलंकार शर्मा का प्रेरणादाई मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए समस्त बालक बालिकाओं और पूरे समाज को उनका अनुकरण करना चाहिए गुरुदेव गुरु गोविंद सिंह पिता तेग बहादुर ने भी धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित करके कश्मीरी पीड़ितों की रक्षा की थी जहां उनका शीश समर्पित हुआ वही आज दिल्ली के चांदनी चौक में पवित्र शीशगंज गुरूद्वारा है। देश भक्ति से ओत प्रोत एकलगीत सुभाषित, अमृत वचन , किए गए राधे फार्म हाउस बिसाडहा रोड दादरी से बाल वीरों ने पथ संचलन निकाल कर समाज बलिदानी गुरु पुत्रो को सम्पूर्ण समाज को याद रखने का संदेश दिया। भला हो जिसमे देश का वो सब काम किए जा का संदेश दिया। माताएं बहने भी उत्साह पूर्वक कार्यक्रम देखने आए अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आजाद के आशीर्वचन से संपन्न हुआ। कार्यक्रम नगर के संघ चालक घनश्याम की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ