ग्रेटर नोएडा।एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती 16 ग्रामों के 1000 जरुरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतु सहायता स्वरुप कंबल वितरण 31 दिसंबर, 2024 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक दादरी के सी मुरलीधरन, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक प्रचालन अजयेंदु दास, महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन एन एन सिन्हा, महाप्रबंधक वित्त-ट्रेजरी एन श्रीनिवास, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन श्वेता सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं जागृति समाज सदस्याएं द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को कंबल वितरित किये गये।कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों सहित सम्मानित ग्रामवासी भी उपस्थित थे। उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ऋतेश भारद्वाज, कार्यपालक सीएसआर निधि मेहरा, सब ऑफिसर सीएसआर गीता शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।
0 टिप्पणियाँ