मुजफ्फरनगर ।बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल . भसाना तहसील बुढाना में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के निर्देश पर उप जिला अधिकारी बुढ़ाना राजकुमार जी व सहकारी गन्ना समिति सचिव बृजेश कुमार राय ने गन्ना तौल कांटों का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी गन्ना तौल कांटे सही पाए गए । मौके पर चीनी मिल उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह गन्ना महाप्रबंधक ललित तोमर ,डॉक्टर विकास बालियान , भूपेन्द्र दिक्षित ,गेट इंचार्ज अनिल कुमार बाट माप निरिक्षक अनिल चौहान व अन्य गन्ना अधिकारी तथा क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे। किसानो के वाहनो पर दुर्घटना से बचाने के लिये रिपलेक्टर भी लगाये गये । सहकारी गन्ना समिति बुढ़ाना के सचिव ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक किसान का गन्ना सभी क्रय केन्द्रो पर और चीनी मिल गेट पर पूरी तरह पारदर्शी और सही पैमाने पर तौला जाए अगर कहीं भी हमें किसी धांधली या घटतोली की शिकायत मिलेगी तो तुरंत उसे तौल लिपिक का निलंबन और सम्बन्धित चीनी मिल के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा गत वर्ष भी हमने घटतौली पर पूर्णतया अंकुश लगा दिया था ।
0 टिप्पणियाँ