-->

जेल में बंद किसानों से मिलेगा संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल, तब होगी अधिकारियों से बातचीत ।



दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा के अंतगर्त दनकौर क्षेत्र स्थित तिरुपति बालाजी भट्ठा परिसर में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक के दौरान दस से अधिक संगठनों के लोग शामिल हुए। बैठक में लोगों को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पवन खटाना ने कहा कि क्षेत्र और देश का किसान काफी पीढ़ा में है। उनका कहना है कि किसानों को उनका अधिकार नही दिया जा रहा है। साथ ही आरोप लगाया कि किसानों की उचित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया है। उनका कहना है कि जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल जेल में बंद किसानों से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही अधिकारियों से वार्ता सम्भव हो सकेगी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जेल में बंद किसानों के साथ बर्बरता हुई तो संयुक्त किसान मोर्चा देश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान अरविंद सेक्रेटरी, नीरज सरपंच, चंद्रपाल नवादा, अनित कसाना, सुनील कसाना, हरेंद्र कसाना, बॉबी नागर, जयकिशन नागर और श्यामवीर अधिवक्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ