ग्रेटर नोएडा के अंतगर्त दनकौर रेलवे स्टेशन के पास एक मिनी आटा मिल में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। युवक के गले पर निशान साफ नज़र आ रहे हैं। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया हैं दनकौर कोतवाली में शिकायत की है। और हत्या के आरोपी को कड़ी कड़ी से सजा दिलाने कि गुहार लगाई हैं ।पुलिस का कहना है की हत्या अथवा हादसा दोनों ही रूप से मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के देवटा गांव निवासी मुनीश भाटी ने बताया कि उनका 30 वर्षीय बेटा राम अवतार ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कंपनी में नोकरी करता था। जिसको परिवार के ही एक युवक ने शुक्रवार की रात दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक अपनी मिनी आटा मिल पर बुलाया था। काफी देर बाद जब राम अवतार घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की । बाद में उसका शव संदिग्ध अवस्था में आटा मिल के अंदर पड़ा हुआ मिला। जिसके गले, पैर और सीने पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। परिवार के लोगों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। इसके बाद परिवार के लोगों ने दनकौर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि रामावतार के गले में लटका कपड़ा आटा मिल की शाफ़्ट में फंसने के कारण गला घुटने से उसकी मौत हुई है। पीड़ित स्वजन की शिकायत के आधार पर मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ