-->

बार्क मे चयनित सचिन को संकल्प संस्था ने किया सम्मानित


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा । हसनपुर गाँव निवासी जितेंद्र शर्मा के पुत्र सचिन का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर मे होने पर आज संकल्प संस्था ने पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो भेंट देकर सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर ने बताया कि बार्क मे तकनीकी पदों के लिए देश भर में 13 पदों के लिए 13 हजार आवेदन आये थे जिसमें सचिन ने 7वी रैंक प्राप्त की जो एक उपलब्धि है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। सचिन ने कल्दा गाँव की लाइब्रेरी मे रहकर पढ़ाई की है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के फाउंडर भूपेन्द्र नागर,महासचिव अमित नागर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,उपाध्यक्ष व प्रवक्ता नरेश खारी,उपाध्यक्ष सनी नागर,सचिव मनोज नागर,सह-सचिव आदेश नागर सहित संस्था के बिसरख ब्लॉक् के उपाध्यक्ष आकर्षित विकल व सचिव बॉबी नागर,रेनू शर्मा आदि लोगो की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ