लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। प्रजापति समाज ने संगठन में विधानसभा से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व और मनोनयन के साथ-साथ सरकार बनने पर समाज को उचित सम्मान देने की मांग की। अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रजापति समाज को उचित सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी उनके हक और सम्मान के लिए निरंतर काम करेगी। इस अवसर पर प्रजापति समाज ने अखिलेश यादव को अपना प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में अमित प्रजापति, नवनीत कुमार, हृदय नारायण प्रजापति, पूरनमल प्रजापति, नीटू प्रजापति, राम प्रकाश प्रजापति, श्योनाथ प्रजापति, अनिल प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति, अक्षतराम प्रजापति, सत्य पाल प्रजापति, प्रो. राकेश प्रजापति, मेवालाल प्रजापति एवं इंजीनियर सुरेंद्र कुमार प्रजापति शामिल थे। मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा समाज के हर वर्ग को सम्मान और बराबरी का अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रजापति समाज की भागीदारी से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
यह बैठक आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी की रणनीति और सामाजिक समीकरणों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ