ग्रेटर नोएडा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सादोपुर में दादरी व बिसरख ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को समेकित शिक्षा के अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार व खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों के सतत विकास हेतु व्हील चेयर,ट्राइ साईकल,कैलिपर,रोलेटर,हियरिंग एड,टीएलएम किट आदि उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अरविंद पाठक,प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर,प्रधानाध्यापक,जगवीर शर्मा व कविता शर्मा,जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कुलदीप नागर,समरेश रावल,आशीष नागर,विशेष शिक्षक Shik कुमार,ममता,ब्रिजेश,वर्तिका,बीनू रोहताश,कंचन सहित सुषमा,सर्वेश,संध्या,निमिषा,मीनू,पूजा,राजकुमारी,मीनाक्षी,मधुसूदन,रेनू आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ