-->

लखनऊ में हुई 21 किमी दौड़ प्रतियोगिता में ग्रेनो के इमरान ने मारी बाजी ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 ग्रेटर नोएडा।क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव के रहने वाले इमरान खान ने लखनऊ में हुई 21 किमी हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक दिसम्बर को ग्रीन मैराथन के नाम से कराई गई। इमरान खान ने बताया कि वह वर्तमान तक 100 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में हुई इस प्रतियोगिता 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें सेना के जवान भी थे। इमरान खान ने 21 किमी की दूरी को एक घंटा छह मिनट और चार सेकंड के रिकॉर्ड समय में तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें मेडल और 15 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि यह जीत उनके पिता सलीमुद्दीन सोलंकी और कोच नरेंद्र चौहान एवं डॉक्टर सुनीता गोदरा के कारण ही हो पाई है। उन्होंने बताया कि वह ओलंपिक में खेलकर देश के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहते हैं। उनके पिता किसान और आरटीआई एक्टिविस्ट भी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ