ग्रेटर नोएडा।अर्थात साल के अंतिम दिन भारत जागरूक नागरिक संगठन रोहिणी के सेक्टर 30 C2 पॉकेट के सेंट्रल पार्क में अंडरप्रिविलेज बच्चों के साथ पिकनिक का कार्यक्रम आयोजित कर हर्ष उल्लास के साथ साल 2024 को विदाई दी lसंगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि संगठन ने निर्णय लिया था कि साल का अंतिम दिन हर्ष उल्लास एवं ऊर्जा के साथ मनाया जाएगा lइसीलिए आज ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहकर सभी खेल गतिविधियों एवं मनोरंजन कार्यक्रमों में शिरकत किया lआज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल जिसमें लेमन रेस,चुस्की रेस, पकड़म पकड़ाई दौड़,अंताक्षरी,कविता नृत्य गायन आदि मनोरंजन गतिविधियां कराई गई l विजई बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया lकार्यक्रम के दौरान गर्म कपड़ों स्टेशनरी फूड गिफ्ट आदि का वितरण कराया गया l
0 टिप्पणियाँ