-->

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल चेतना मेला 2024 प्रतियोगिता का अद्भुत आयोजन।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
हापुड़।जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल चेतना मेला 2024 प्रतियोगिता का अद्भुत आयोजन कराया गया यह खेल चेतन मेला 24 और 25 दिसंबर तक होगा जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता कराई गई कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र करण सिंह जिला व्यायाम  शिक्षक मनप्रीत खेरा कुचेसर चोपला ग्राम प्रधान मनोज चौधरी राहुल चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे स्पर्धा में लगभग 30 स्कूलो के लगभग 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने खेल के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा खेल ही अच्छे स्वास्थ्य का धन है जेएमएस के खेल निदेशक दीपांशु करने बताया कि कबड्डी अंडर 11 बालक वर्ग में में जे पी एस एकेडमी प्रथम तथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा कबड्डी अंडर 13 बालक वर्ग में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल प्रथम तथा जीपीएस गढ़ द्वितीय स्थान पर रहा वालीबॉल गर्ल्स में दीवान पब्लिक स्कूल प्रथम तथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा वॉलीबॉल बॉयज में दीवान पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर तथा जे एम‌ एस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा खो खो बालक वर्ग में पी बी ए स मोदीनगर प्रथम स्थान पर तथा एल आर एस बी एम मुरादनगर द्वितीय  स्थान पर रहा खो खो बालिका वर्ग में जेएमएस प्रथम स्थान पर रहा इसके साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जे एम एस वर्ल्ड स्कूल प्रथम स्थान पर तथा ज्ञान अनंत स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक द्वारा सभी बच्चों को ट्रॉफी मेडल वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आकाश,नितिन, अंकुर, अमित प्रताप,योगेंद्र पाल सिरोही, महेंद्र,गीता त्यागी, हरेंद्र सिंह पवार, राहुल चौधरी, रवि, कांता, हिमांशु आदि लोगों का सहयोग रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ