नोएडा।14वें महाकौथिग का दूसरा दिन: सुबह का सत्र रहा उत्तराखंडी लोक नृत्य के नाम, 28 टीमों ने लिया भाग, तांदी ग्रुप बनी विजेता नोएडा स्टेडियम में चले रहे 14वें महाकौथिग मेले के दूसरा दिन सुबह का सत्र उत्तराखंडी लोक नृत्य के नाम रहा 14वें महाकौथिग के दूसरे दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मेजर जनरल से.नि. गोपाल के. थपलियाल, कुलपति, सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उत्तराखंड महाकौथिग मेले की जमकर सराहना की और पूरी महाकौथिग टीम को बधाई दी। जिसके बाद दिल्ली एनसीआर मे रह रहे प्रवासी उतराखंडियों की 28 महिला मंडलियों द्वारा उत्तराखंड लोक नृत्य प्रतियोगिता मे पहाड़ी लोक नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की गयी।उत्तराखंड लोक नृत्य प्रतियोगिता मे जज की भूमिका मे उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, मुकेश बिष्ट, पूजा आर्य रहे। प्रतियोगिता की विजेता वेस्ट विनोद नगर दिल्ली की तांदी ग्रुप टीम रही। जबकि भगवती आर्ट ग्रुप ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीँ पूर्वांचल ग्रुप तीसरे स्थान पर रही।
शाम के सत्र मे लोक गायक रोहित चौहान, लोक गायिका दीपा पंत और लोक गायक कैलाश कुमार अपने गीतोँ की प्रस्तुतियां पेश करेंगे।
0 टिप्पणियाँ