अम्बेडकर नगर। अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। कटेहरी के राम देव जनता इंटर कॉलेज में आयोजित इस जनसभा में मुख्यमंत्री ने सपा को दंगाई और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस बताते हुए कहा, "PDA का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है, जहां अपराधियों का संरक्षण किया जाता है।"
सीएम योगी ने जनसभा में अपने संबोधन के दौरान भाजपा के विकास कार्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा, "500 वर्षों से बंटे थे तो मंदिर नहीं बना, लेकिन एकजुट हुए तो मंदिर भी बन गया और देश की सीमाएं भी सुरक्षित हो गईं।" योगी ने कहा कि अब भारत दुश्मनों को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
मुख्यमंत्री ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और देश के विकास में बाधा डाल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने कन्नौज में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया था, जिसे भाजपा ने पुनः सम्मान के साथ बहाल किया। इसके साथ ही, सपा पर एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकने का भी आरोप लगाया गया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा जातिवाद और परिवारवाद से दूर रहकर "सबका साथ, सबका विकास" के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दें, ताकि कटेहरी का भी विकास अयोध्या की तर्ज पर हो सके।
0 टिप्पणियाँ