गाजियाबाद। पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल: एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कहा, “सच्चाई की आवाज़ को दबाने की कोशिशें अस्वीकार्य”
गाज़ियाबाद। पत्रकार एसोसिएशन गाज़ियाबाद में पत्रकारों के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न और दमन के विरोध में सोमवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पत्रकारों को पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार षड्यंत्र और दबाव के तहत निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में एक हिंदी दैनिक के संपादक इमरान खान की गिरफ्तारी, कथित रूप से एक राजनेता के दबाव में, पत्रकारों के बीच गंभीर आक्रोश का कारण बनी है। पत्रकार एसोसिएशन और जनपद के पत्रकारों ने इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है।
पत्रकारों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पत्रकारों के उत्पीड़न पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई और गिरफ्तार पत्रकार को रिहा नहीं किया गया, तो धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पर विवश होंगे। पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद के महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सचिव तौषीक कर्दम, उपाध्यक्ष आशित त्यागी और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों का कहना है कि पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया है और समाज को सत्य दिखाने की उनकी भूमिका को दबाने की कोशिश अस्वीकार्य है। एक ओर सच्चाई उजागर करने के लिए पत्रकारों की आवाज़ को कुचला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि पत्रकारों को निष्पक्ष रूप से अपना कार्य करने का अधिकार मिले और इस तरह के उत्पीड़न पर तत्काल प्रभाव से रोक लगे।
ज्ञापन के बाद एसोसिएशन की विशेष बैठक हुई, जिसमें पुलिस के इस रवैये की कड़ी निंदा की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य, आजाद खालिद, जितेंद्र बच्चन, फरमान अली, अनुज चौधरी सहित अनेक पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकारों की इज्जत और आबरू की हिफाजत का संकल्प लिया।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष रूप से करें और पत्रकारों के अधिकारों का सम्मान करें।
0 टिप्पणियाँ