ग्रेटर नोएडा।मोनाड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अंतिम वर्ष के लगभग 28 छात्र एवं छात्राओं ने गुरूवार को जिला कारागार डासना का भ्रमण किया। वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एन०के० सिंह, कुलपति डॉ० एम० जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डी०पी० सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह एवं उपकुलपति (प्रवेश) रोहित शर्मा ने छात्रों का उत्सावर्धन करते हुये उनकी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण में डिस्ट्रिक्ट लिगल सर्विस अथॉरिटी (डालसा) हापुड़ की ओर से डॉ० निधि यादव एवं वि०वि० के विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक संजीव निमेष, मूलराज सिंह, रूबि ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस भ्रमण के दौरान जहाँ एक ओर छात्रों ने जेल में बंदियों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की वहीं दूसरी ओर जेल अधिकारियों द्वारा छात्रों को बड़े ही विस्तृत तरीके से जेल भ्रमण कराते हुए कैदियों की दैनिक दिनचर्या के विषय में जानकरी प्रदान की गयी। इस भ्रमण में संजीव कुमार निमेष ने छात्रों को जेल में बंदियों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे जीवन सुधार कार्यक्रमों के बारे में बताते हुये कहा कि इससे वे सामाजिक जीवन में लौटने के बाद अपना रोजगार स्वयं कमाने में माहिर बन जाते हैं, इसलिये ही सरकार द्वारा यह महत्वाकांक्षी मुहिम चलाई जा रही है कि कैदियों के जेल में रहते ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाये। छात्रों ने जेल में बंद कैदियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के लिए अपनी खुशी जाहिर की तथा कैदियों के मानवाधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर विधि विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ० अमित चौधरी, बलराम पंवार, डॉ० प्रवीन चौहान, डॉ० मनीषा शर्मा, डॉ० अरविन्द कुमार एवं डॉ० अमित कुमार आदि शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ