-->

"नेकी का दोना-पत्तल" के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा!

महेश चन्द्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के अवसर पर, नेकी का डब्बा फाउंडेशन के HEROES ने एक बार फिर से अपनी अनूठी मुहिम "नेकी का दोना-पत्तल" के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की। इस कार्यक्रम में सेकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
संयोजिका उर्वशी मसंद ने बताया कि यह पहल कई वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित है। संस्था ने उतरन से प्रेरणा लेते हुए इस मुहिम को प्रारंभ किया। संस्था के फाउंडर मेंबर्स ने कुछ वर्ष पूर्व सेवा बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भोजन कराने का संकल्प लिया, जिसे "नेकी का दोना-पत्तल" नाम दिया गया। यह मुहिम भूखे को भोजन कराने का एक अनोखा प्रयास है। कार्यक्रम में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाता इसलिए प्लास्टिक/थर्माकोल के बजाय पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग किया जाता है।
फाउंडर गिरीश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह पहल लोगों को प्रेरित कर रही है जिससे अब लोग अपने जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां साझा करने लगे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उर्वशी मसंद, नरेंद्र पाल सिंह, नीरज मिश्रा, रजत अग्रवाल, डी एन सेठ, कैप्टन पी एन राय, हर्षवर्धन मिश्रा, सावित्री चौधरी, कमल किशोर, संगीता, और गिरीश चन्द्र शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ