-->

नवाचारी शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने बाल दिवस के अवसर पर जन-समुदाय के सहयोग से स्मार्ट एल.ईडी पाकर छात्रों के खिले चेहरे ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दनकौर क्षेत्र के भट्टा गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्ट, दनकौर जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाध्यापक/ नवाचारी शिक्षक डां. कृष्ण कुमार शर्मा ने अपने कुशल नेतृत्व के कारण जन-समुदाय के सहयोग से स्मार्ट एल .ई.डी बाल दिवस पर पाकर छात्रों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.यह प्रेरणा उन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप शिक्षा निदेशक राजसिंह यादव से मिली . जीवन में हमेशा अपने कौशलो को निखार कर अपने व्यक्तित्व का विकास करना है सभी के अन्दर कुछ न कुछ प्रतिभा होती है।इन्हीं शब्दों से प्रभावित होकर विद्यालय में स्मार्ट टीवी जन-समुदाय के सहयोग से सफल हो गया. बताते चलें कि नवाचारी शिक्षक  कृष्ण कुमार शर्मा ने विद्यालय में अपने अधक प्रयास से स्मार्ट लैब, पुस्तकालय लैब, कम्प्यूटर लैब, गणित विज्ञान लैब का निर्माण गतिशील है जो 98लाख में बन कर तैयार होगी ,बाल मैले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों  ने मनमोहक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चरण सिंह सत्तार खान, विद्यालय स्टाफ पारूल उपाध्याय,आशा कुमारी, राजकुमार,सुमन ,रानी ,पूनम,बाला ,रिहाना आदि ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ