-->

पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन: स्वामी चक्रपाणि ने आरक्षण और राष्ट्रभक्ति पर दिया जोर, ओवैसी पर भी साधा निशाना

रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नई दिल्ली। Most Backward Class वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में स्वामी चक्रपाणि महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री लोकेश प्रजापति, स्वामी बालक दास महाराज, और पूर्व उत्तर प्रदेश कमिश्नर सुरेश प्रजापति सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सम्मेलन में स्वामी चक्रपाणि ने लोकसभा और विधानसभा में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग ने देश की आजादी और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पूर्वजों ने देश का विभाजन करवाया था और ओवैसी जैसे लोग, जो "वंदे मातरम" नहीं बोल सकते, उन्हें लोकसभा से बाहर करना चाहिए।
स्वामी चक्रपाणि ने जोर देकर कहा कि संसद और विधानसभा में ऐसे राष्ट्रभक्तों को स्थान मिलना चाहिए जो देश और हिंदू समाज की एकता को मजबूत करें। उन्होंने घोषणा की कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रस्ताव लेकर चर्चा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ