-->

गांव उलेढा में शहीद रविंद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण और पुण्यतिथि पर हुआ भावुक आयोजन

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता बिजनौर।
बिजनौर, शुक्रवार – जिले के गांव उलेढा में शुक्रवार को शहीद रविंद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर नवनिर्मित समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें यजमान अमित कुमार और यज्ञ पुरोहित पंडित सुचारू भारद्वाज एडवोकेट रहे। शहीद रविंद्र सिंह का देहावसान 8 नवंबर 2023 को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के सैनिक अस्पताल में हुआ था, और उनका अंतिम संस्कार गांव उलेढा में ही किया गया था, जहां उनके सम्मान में यह समाधि स्थल बनाया गया है।

रविंद्र सिंह 2012 में फतेहगढ़ की राजपूत रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी पूजा, पुत्री अभी सिंह और पुत्र नमन जिन्दल के साथ दो भाई और माता-पिता हैं। रविंद्र के छोटे भाई जयविंदर भी सेना में कार्यरत हैं और देश की सेवा में जुटे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख हल्दौर चौधरी विजेंद्र सिंह ने शहीद के परिवार को सम्मान देते हुए कहा कि ऐसे परिवार को गर्व होना चाहिए जिसने देश को एक वीर सैनिक दिया है। उन्होंने रविंद्र के माता-पिता को सम्मानित करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक स्वामी ओमवेश ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि देश पर मर-मिटने वालों का यह अमर निशान है, रविंद्र का बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम में शहीद की वीर माता को नमन करते हुए सहारनपुर के मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की सदस्य श्रीमती मंजू चौधरी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि रविंद्र जैसे वीर को जन्म देने वाली मां ने इस देश को अपना बेटा सौंपा। अन्य वक्ताओं में हरपाल सिंह, मास्टर अजीत सिंह, संग्राम सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता संग्राम सिंह ने की और संचालन डॉक्टर नरेश पाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गौरतलब है कि गांव उलेढा का हर परिवार सेना और पुलिस में किसी न किसी रूप में देश सेवा कर रहा है, जिससे यह गांव एक मिसाल बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ