-->

मेरठ क्रान्ति के महानायक धनसिंह कोतवाल के आदर्शो एवं सिद्धांतों पर चले समाज - चन्द्रवीर नागर



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा स्थापित- 1908 के तत्वावधान में 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद धनसिंह कोतवाल की जयन्ती के उपलक्ष्य में दौड़ प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ और केक काटकर जश्न मनाया गया।अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नागर, प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ० मनोज कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भैया चेयरमैन, सुखवीर सिंह आर्य, सतेन्द्र नागर, तस्वीर चपराना, महेन्द्र प्रधान एवं कैप्टन पंचशील गुर्जर सहित अन्य अतिथियों ने धनसिंह कोतवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पौधारोपण एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दर्जनों बालक - बालिका ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कैप्टन पंचशील गुर्जर ने अतिथियों सहित आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। धनसिंह कोतवाल की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित बालक- बालिका दौड़ प्रतियोगिता का प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नागर ने बिसिल बजाकर शुभारंभ कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रवीर सिंह नागर ने शहीद धनसिंह कोतवाल को नमन करते हुए उनके बताये आदर्शो और सिद्धांतो पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने 1857 की क्रांति के महानायक सहित अन्य अमर शहीदों की शहादत पर नमन कर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार व्यक्त किए। अति विशिष्ट अतिथि डॉ० मनोज कटारिया ने 1857 की महाक्रान्ति के जननायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर के जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने और किसी विश्वविद्यालय का नाम धनसिंह कोतवाल कराने की केन्द्र सरकार से मांग की।
धनसिंह कोतवाल के प्रपौत तस्वीर सिंह चपराना ने क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा एवं शहादत को नमन करते हुए कहा कि क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल ने 10 मई 1857 को क्रांति का नेतृत्व कर मेरठ को अंग्रेज विहीन कर दिया था। मुख्य वक्ता तस्वीर सिंह चपराना ने केन्द्र सरकार से धनसिंह कोतवाल का चित्र संसद में लगाये जाने तथा उनकी संघर्ष गाथा एवं शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मांग की। जिससे 1857 की क्रांति के महानायक को जन सामान्य एवं देश प्रेमी उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर सके। उन्होंने कहा की धनसिंह कोतवाल की शहादत अविस्मरणीय हैं और हम सब धनसिंह कोतवाल को जन्मोत्सव के अवसर पर समारोह पूर्वक याद कर रहे हैं।भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर ने अमर शहीद धनसिंह कोतवाल की शहादत को नमन करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कैप्टन पंचशील गुर्जर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र प्रधान और संचालन बालचंद नागर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नागर, अति विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ० मनोज कटारिया, मुख्य वक्ता तस्वीर सिंह चपराना, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भैया चेयरमैन एवं सुखवीर सिंह आर्य,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर, मांगेराम प्रधान, बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन सुभाष चंद्र, देवेन्द्र कसाना, रविन्द्र प्रधान, अमरजीत चौधरी, रवि तौंगड़ एवं प्रदीप तौंगड़ आदि ने क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार व्यक्त किए और बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।बालक- बालिका  दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया तथा अतिथियों को 1857 की क्रान्ति के  जननायक शहीद धनसिंह कोतवाल की पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ