नोएडा - आज यहाँ सोरखा स्थित कुश्ती अखाडा पर नॉएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल निरिक्षण करने पहुंचे , गौरतलब है की नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा सीईओ महोदय श्री लोकेश एम् को दो गाँवों में खेल की सुविधाएं बनाने के सुझाव दिए गए थे , जिसमें से सोरखा पहला था , इस बाबत निरिक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित जनहित संघर्ष समिति के श्री रवि यादव एवं सोरखा कुश्ती अखाडा संचालक श्री इंद्रजीत पहलवान ने मैदान में इंडोर कुश्ती अखाड़े की मांग की ताकि सर्दियों और बारिश के दौरान भी कुश्ती निर्बाध रूप से खेली जा सके , हाल ही में इसी अखाड़े में जिला कुश्ती ट्रायल भी हुए थे। नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की सोरखा गाँव का कुश्ती में एक अपना ही मुकाम है , इस पारम्परिक खेल को आगे बढ़ाने और गाँवों की पहचान बचाने हेतु इस तरह के खेल मैदानों की आवश्यकता है। इस दौरान खिलाडियों के लिए शौचालयों की मांग भी उठी जिसके लिए श्री विजय रावल ने त्वरित आदेश दे दिए। इसके बाद विजय रावल ने सोरखा उपवन का निरिक्षण भी किया और जनहित संघर्ष समिति के प्रयासों की प्रशंशा की। उन्होंने जल्द ही इंडोर अखाडा बनवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर वृक सृकिल 6 के वरिष्ठ प्रबंधक के वी सिंह जैई एम एल रावत जैई निखिल मित्तल , नोवरा के महासचिव पुनीत राणा , टाइगर पहलवान , अंकित पहलवान , लविश पहलवान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।आज नौएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ने नोवरा अध्यक्ष भाई रंजन तोमर,पुनित राणा के साथ सौहरखा खेल मैदान में स्थित कुश्ती अखाड़ा व सौहरखा हरित उपवन का निरीक्षण किया इस मौके पर उपस्थित वृक सृकिल 6 के वरिष्ठ प्रबंधक के वी सिंह जैई एम एल रावत जैई निखिल मित्तल उपस्थित रहे।।
0 टिप्पणियाँ