-->

उप गन्ना आयुक्त ने भसाना चीनी मिल में गन्ना किसानों के वाहनों पर लगावाए रिफ्लेक्टर ।



 डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर ।'तहसील बुढाना जनयद  मुजफ्फरनगर की बजाज हिन्दुस्तान भसाना चीनी मिल के गन्ना यार्ड में आज उप गनना आयुक्त सहारनपुर ओ पी सिंह ने पहुंचकर कांटों का निरीक्षण किया । सभी तौल कांटे सही पाये गये ।  उन्होंने किसानों के प्रति किसी भी असुविधा के लिए चीनी मिल के  उपाध्यक्ष  वी पी  तथा  यूनिट हैड चंद्रवीर सिंह , गन्ना महा प्रबन्धक  ललित तोमर गेट इंचार्ज अनिल कुमार  गन्ना विकास अधिकारी डा० विकास बालियान से किसानो व चीनी मिल प्रबन्धन की सब प्रकार की जानकारी प्राप्त की तथा आयुक्त महोदय ने उन्हें किसान हितो के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया । आपने रात मे  कोहरा पडने की वजह से गन्ना किसान जो मिल में अपने वाहनों से रात को गनना लेकर आते हैं  तो ऐसे में गन्ने की बुग्गी ट्रैक्टर ट्रॉली मे  कोई दुर्घटना ना हो जाए ।  इसलिए उन्होंने अपने सामने  आवश्यक निर्देश देते हुए  किसानों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर पटटी लगाना अनिवार्य किया तथा अपने सामने किसानों के कई वाहनों पर गन्ना  मिल स्टाफ के द्वारा  रिफ्लेक्टर लगवाये गये  आपने किसानों से भसाना चीनी मिल के स्टाफ के बारे में तथा गन्ना घट तोली के बारे में भी काफी जानकारी प्राप्त की ।  आपने किसानो से कहा यदि आपको किसी प्रकार की कोई भी समस्या परेशानी असुविधा इस भसाना गन्ना मिल में होती है । तो आप तुरंत मुझे फोन पर सूचित करें आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ