ग्रेटर नोएडा।पूर्वांचल सेवा समिति एनटीपीसी दादरी द्वारा छठ महोत्सव के उपलक्ष्य में आज ओपन एयर थिएटर एनटीपीसी दादरी में रंगारंग हिंदी,भोजपुरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी हिंदी प्लेबैक सिंगर शिवेश मिश्रा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाइव परफॉर्मेंस किया गया। पूर्वांचल परिषद के महासचिव एन आर प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छठ महोत्सव के उपलक्ष में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक श्री के०सी०मुरलीधरन तथा अध्यक्षा जागृति समाज श्रीमती के०बिंदु एवं महाप्रबंधक मेंटेनेन्स श्री एन०एन०सिन्हा उपस्थित रहे । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल शर्मा अध्यक्ष पूर्वांचल कमेटी ने की तथा मंच संचालन श्री विजय शंकर भारती ने किया। पूर्वांचल परिषद के उपाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी अमर कान्त सिंह ने बताया कि गायक शिवेश मिश्रा में अपने हिंदी,भोजपुरी और मैथिली गीतों से देर रात तक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एनटीपीसी दादरी विद्युत नगर के निवासियों ने गायक शिवेश मिश्रा के गाए हुए गाने पर भरपूर आनंद उठाया।गायक शिवेश मिश्रा ने अपने मुख्य गीतों किरिया खाके कहा ईमानदारी से प्यार नहीरे से रही ससुरारी से, तोहर रेड कलर के घघरा गोरी पागल बनाबता, हमारा बुझात बबुआ जी एम होइहिये, डी एम होइहये ना ना पीएम होइहिये ना, चल गे गंगिया डुबकी लगाइबो गंगा के पानी में गाकर एनटीपीसी वालों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वांचल समिति के निम्न पदाधिकारी एन०आर० प्रजापति,अनिल शर्मा,विजय शंकर भारती, अमर कान्त सिंह,मुकेश कुमार,जंग बहादुर सिंह,अविनाश पाठक,संजय श्रीवास्तव,अनिल कुमार सिंह,कुमार गौरव,राकेश कुमार,ए के प्रसाद,योगेंद्र सिंह,चंदन कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ