-->

गुरु पर्व तथा बाल दिवस का आयोजन ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में दिनांक 14 नवंबर 2024 को गुरु पर्व के पवित्र अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक जी की जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष गुरु पर्व का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विद्यालय में रावी सदन की ओर से इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम विशेष प्रार्थना सभा में गुरबाणी सबद प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात गुरु नानक जी पर आधारित कविता तथा उनके जीवन की प्रेरक घटनाओं द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी, दादरी  से श्री हितेश भारद्वाज (डीजीएम, एच.आर.) मुख्य अतिथि तथा श्रीमती श्वेता बंधु (सदस्या, पीटीए) विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे।‌ प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा गुरु नानक देव जी के जीवन से प्रेरणा लेकर, उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया। मुख्य अतिथि ने गुरु पर्व के शुभ अवसर पर विद्यालय की इस पहल के लिए प्रधानाचार्या तथा समस्त शिक्षक जन की प्रशंसा की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी की शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण करना कठिन है लेकिन यदि हम निरंतर इसका अभ्यास करें तो हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव कर सकते हैं। विशेष अतिथि ने भी विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के पद-चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थी एनटीपीसी परिसर में स्थित गुरुद्वारे में श्रमदान के लिए भी गए। परिसर में निवास करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता तथा अभिभावकगण को भी प्रसाद हेतु गुरुद्वारे में आमंत्रित किया गया। प्रार्थना सभा के बाद सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-जन तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को रावी सदन के सभी सदस्यों की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने भी गुरुद्वारे जाकर शीश नमन किया। साथ ही उन्होंने रावी सदन के सभी सदस्यों को विशेष प्रार्थना सभा के उत्कृष्ट संचालन हेतु बधाई भी दी।इसी दिन स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस का भी आयोजन किया गया। विशेष प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय में विभिन्न मनोरंजन तथा ज्ञानवर्धक गतिविधियां कराई गई। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए क्लब गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को किशोरावस्था के मुद्दों  पर आधारित फिल्म दिखाई गई। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए परिसर में स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में  खेलकूद की विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ