-->

सेंट हुड कन्वेंट स्कूल में आयोजित की गई साइंस एग्जीबिशन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।विद्यानगर दादरी स्थित सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में बीते हुए दिन सहोदया स्कूल परिसर एनसीआर ईस्ट की तरफ से एक्सपोलिंग द वंडर ऑफ़ साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन का मेजबानी सेंट हुड  कान्वेंट स्कूल में की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग एनसीआरटी के सभी 17 स्कूलों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मेजबान सेंट हुड कान्वेंट के द्वारा किया गया ।सेंट हुड के बच्चों द्वारा भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया ।एबीसी केटेगिरी ए में 9 से 12 तक के सीनियर बच्चों ने प्रतिभाग किया। सी कैटेगरी में 6 से 8 तक के मिडिल बच्चों ने भाग लिया। बी कैटेगरी में 4 से 5 तक के जूनियर बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता को जज करने के लिए सहोदय ग्रुप की प्रेसिडेंट डॉक्टर  दीप्ति शर्मा प्रज्ञान  स्कूल की प्रधानाचार्या , सेक्रेटरी गुंजन बंसल ,दि डिवाइन मदर  इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या ,रीना गुप्ता सीएलम स्कूल की प्रधानाचार्या ,आबिद अयान   इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य, दीपा भाटी नोएडा एजुकेशन एकेडमी की प्रधानाचार्या , शिखा राय अयान इंटरनेशनल पीजीटी साइंस स्कूल की अध्यापिका, प्रशांत शर्मा एडवोकेट ,शशी भदोरिया यूनेस्को की प्रेसिडेंट एवं मेजबान कर रहे स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा प्रबंधन अर्पित शर्मा आदि द्वारा इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन करके सर्वश्रेष्ठ  स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी में सेंट हुड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान पर डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय स्थान पर जेपी इंटरनेशनल , और सडीआरवी, सीएलम को कंसोलेशन प्राइज से नवाजा गया। मिडिल कैटेगरी में प्रथम स्थान प्रज्ञान स्कूल के बच्चों को प्राप्त हुआ । द्वितीय स्थान सेंट हुड को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान नोएडा एजुकेशन, कंसोलेशन प्राइज कॉल हुबर को दिया गया। प्राइमरी कैटेगरी में  अल्पाइन पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एनआर पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान प्रज्ञान पब्लिक ,  मंथन , आर्यावर्त को कंसोलेशन प्राइस से नवाजा गया ।अंत में डॉक्टर आशा शर्मा ने सभी स्कूलों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया एवं बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ