ग्रेटर नोएडा के अंतगर्त दनकौर क्षेत्र के मकनपुर रोड पर बाइक द्वारा स्टंट करते एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर कार्यवाही की जायेगी।मामला शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर 25 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे एक युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाता हुआ दिख रहा है। चलती हुई बाइक पर युवक बार-बार हाथों को ऊपर कर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। युवक की इन हरकतों से राहगीर भी परेशान दिख रहे हैं। कर में बैठे किसी राहगीर द्वारा आरोपित युवक का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया है। लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट से राहगीरों को जान का खतरा हो सकता है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर युवक की पहचान की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ