नोएडा प्राधिकरण पर 10 अक्टूबर 2024 से भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में 81 गांव के किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 40 वां दिन था आज के धरने की अध्यक्षता बाबा मूलचन्द चौहान ने की और मंच का संचालन विमल उधम चौहान नंगली वाजिदपुर ने किया।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन मंच ने आज दोपहर 2 बजे किसानों को नोएडा प्राधिकरण से मीटिंग करने का बुलावा आया इसके बाद किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में पहुंचकर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, सतीश पाल ओएसडी महेंद्र प्रसाद ,क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, तहसीलदार शशि सीमा चौहान से मीटिंग की किसानों ने अधिकारियों से पूछा कि मीटिंग मुख्य कार्यपालक अधिकारी से क्यों नहीं हो रही है जिस पर अधिकारियों ने कहा कि किसी अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय को बाहर जाना पड़ा है इसलिए वह मीटिंग में शामिल नहीं हो पा रहे है।मीटिंग में किसानों को अवगत कराया गया है कि गांव गेझा तिलपताबाद व याकूबपुर का खसरेवार सर्वे 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा जिन किसानों का न्यायालय से आदेश आ चुका है अतिरिक्त 10% भूखंड के स्थान पर धनराशि देने का उन्हें इस सप्ताह में धनराशि के चेक वितरित कर दिए जाएंगे
वर्ष 1976 से 1997 तक के जिन किसानों को कोटा स्कीम के तहत प्लॉट आवंटित किए जाने हैं उनके लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल एवं ओएसडी क्रांति शेखर से मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।जिन किसानों के प्लॉटो की रजिस्ट्री होने के बाद भी मौके पर कब्जा नहीं मिला है उन सभी किसानों को 40 से 45 दिनों में सेक्टर 146 में प्लॉट दिए जाएंगे।जिन किसानों को मूल 5 प्रतिशत के भूखंड नहीं मिले हैं उन्हें अति शीघ्र सेक्टर 146 में भूखंड दिए जाएंगे।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि अब किसान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के झूठे वादे और बहकावे में आने वाले नहीं है नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के समस्त किसानों की समस्याओं का समाधान होने के बाद ही घर वापस लौटेंगे नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना निरंतर चलता रहेगा लड़ेंगे जीतेंगे अपना हक लेकर रहेंगे इस अवसर पर चाहत प्रधान राजवीर प्रधान बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अमित प्रधान जोखाबाद, चरण सिंह प्रधान , डीपी चौहान सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष मानविंदर भाटी, वीर सिंह टाइगर, सुभाष चौहान, गजेंद्र बैसोया, रोहतास चौहान,अनुज कसाना, योगेश भाटी, प्रिंस भाटी, विमल त्यागी, आशीष चौहान ,राहुल पवार उमंग शर्मा, अमित बैसोया रिंकू यादव, सोनू लोहिया, अभिषेक चौहान,राजू चौहान, सत्येंद्र गुर्जर, राजपाल सिंह चौहान ऐके बसोया , अनिल चौहान राकेश चौहान दानिश सैफी पिंटू राजपूत सूरज लोकेश चौहान सोनू खारी जगबीर भाटी लोकेश चौहान लाल सिंह चौहान राकेश चौहान उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष बबली शर्मा उषा चौहान,सपना चौहान सैकड़ो किसान धरने में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ