ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में एनटीपीसी से प्रभावित गाँव बिसाहडा व ऊँचा अमीरपुर पंचायत की अध्यक्षता प्रेमवीर सिंह व संचालन मनदीप राघव प्रदेश सचिव ने किया संस्थापक सुरेंद्र प्रधान ने कहा की एनटीपीसी के किसानों के साथ अन्याय हुआ है ।आज तक कुछ भी काम नहीं हुआ है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि गाँवों में जागरूक युवाओं की कमी के कारण विकास कार्य कार्यालय से बहार नहीं निकल पाते हैं ।लेकिन अब अधिकारियों को भी गाँवों मै जाकर काम कराने होंगे ।लेकिन अब अगर एनटीपीसी के किसानों का काम नहीं हुआ तो ठीक नहीं होगा ।किसान मास्टर मनमिंदर भाटी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की किसानों पहले जेल भेजा गया लाठीचार्ज किया गया ।लेकिन चार साल से किसान संघर्ष कर रहे हैं ।ना सरकार ना ही एनटीपीसी के अधिकारी काम करने को तैयार नही है ।पंचायत मैं निर्णय लिया गया रोज़गार शिक्षा स्वास्थ्य विकास कार्य पर अगर एनटीपीसी ने काम नही किया तो भारतीय किसान यूनियन मंच आन्दोलन करने को मजबूर होगा ।आज संगठन का विस्तार किया गया बिसाहडा से हरवीर सिंह राणा पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व सौरभ राणा पश्चिम उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व नीरज सिसोदिया जी को पश्चिम उत्तर प्रदेश सचिव संस्थापक सुरेंद्र प्रधान व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कार्यशैली को देखते हुए ज़िम्मेदारी दी इस मौक़े पर गजेंद्र बसौया ,अमित प्रधान ज़िलाध्यक्ष,विक्रम यादव,टेकचंद शर्मा,मोहित अधाना,नीरेश राणा,मुकेश राणा ,हिमांशु मुखिया,गौरव शर्मा अशोक राणा,सुभाष शर्मा,रामअवतर ,वीर ,जोगिंदर राणा सभी दोनों गाँवों के किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ