गाजियाबाद:-साहिबाबाद राजेंद्र नगर डिवीजन 4 अंतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजली घर क्षेत्र में अधिकारियों की चांदी क्योंकि इस क्षेत्र में एक एरिया ऐसा है जहां पर हर महीने होटल वह फैक्ट्री मालिकों को संविदा कर्मियों के द्वारा अधिकारियों के इशारे पर लाइट चोरी करवा के विद्युत विभाग को हर महीने लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है अगर कोई व्यक्ति इसकी शिकायत कर दे तो अधिकारियों को वह व्यक्ति एक आंख नहीं भाता और उसका कारण है उनकी ऊपर की आमदनी पर रोक लग जाना ऐसा हम नहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने खुद कार्रवाई करते हुए मामले का संज्ञान लिया है बावजूद इसके बिजली घर से लेकर उपखण्ड में बैठे अधिकारियों को उच्च अधिकारी भी एक आंख नहीं बहाते हैं इसका जीता जागता सबूत कोयल एनक्लेव बिजली घर पर देखा जा सकता है क्योंकि यह बिजली घर पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार की दलदल में धस गया है जिससे निकल पाना बिजली घर में बैठे अधिकारियों को बड़ा मुश्किल सा लग रहा है तभी तो सरकार को लाखों रुपए राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले और लाइट चोरी करने वाले लोगों की कोयल एनक्लेव बिजली घर से हटाने के बाद रह-रह कर याद आ रही है परंतु उनके बस से बाहर है कि वह दोबारा अपने चहिते संविदा कर्मी को कोयल एनक्लेव बिजली घर पर नहीं रख पा रहे हैं और उनके द्वारा अलग-अलग तरीकों से दबाव बनाने की कोशिश षड्यंत्र के तहत की जा रही है जबकी कोयल एनक्लेव बिजली घर क्षेत्र में दर्जनों जगह राजीव कॉलोनी के अंदर बिजली घर में बैठे अधिकारियों और संविदा कर्मियों की मिली भगत से ओवरलोड पर फैक्ट्रियां वह कारखाने चलाए जा रहे हैं जिनका हमारे द्वारा जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ